असफलता के बाद उससे उबरना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन यदि यह मालूम हो की संघर्ष कहाँ और किससे करना है तो आसानी हो जाती है।
कोई भी काम करने से पहले उससे जुड़ी जानकारी सफल होने की संभावनाओं को बड़ा देती है। यदि हमारी सोच पॉज़िटिव है तो हम किसी भी चीज से इंस्पायर हो सकते है, रोजमर्रा की जिंदगी में किसी भी इंसान से। ज़रूरी नही है कि वह ऐसा इंसान हो जो बहुत ही परफेक्ट हो।
एक आदमी जो सुबह नौ से पाँच तक जॉब करता है और फिर भी डटा रहता है । वह भी हमे इंस्पायर कर सकता है कि वह जो भी करता है , उससे खुश होता है। एक बच्चा जो एक पल गिरता है और दूसरे ही पल फिर से खड़ा होकर चलने लगता है , कई बार गिरकर भी कोशिश करना नही छोड़ता है और फिर एक दिन दौड़ने लगता है । एक आर्टिस्ट के द्वारा किया गया काम भी हमे बहुत प्रेरित करता है फिर चाहे वह किसी भी फील्ड का क्यो ना हो । वो चाहे सफेद कैनवास पर रंगों से सुन्दर आकृति बनाता हो या मंच पर अलग अलग किरदार निभाता हो ।
कोई भी अहम फैसला लेते समय जरूरी होता है कि हमारे में स्पष्टता हो । हम खुद को लेकर जितने स्पष्ट होंगे,फैसला लेने मे उतनी ही आसानी होगी।
हमारे भीतर एक मौन ऊर्जा होती है, जो हमारी ऊर्जा को क्रिएटिविटी में बदलती है और हमारी सकारात्मक सोच हमे आगे बढ़ने के लिए हमारे अंदर और ज्यादा ऊर्जा भर देती है और हम लगातार प्रयास करते हैं जब तक कि सफल नही हो जाते ।
